PRATHM NEWS से रविंद्र किट्टी पंकज की रिपोर्ट
जालंधर :: मकसूदा सब्जी मंडी से अपहरण हुए सिक्योरिटी गार्ड को बचाने के लिए बर्ल्टन पार्क पहुंचे युवक का बेरहमी से तेज हथियारों से कत्ल कर दिया गया। युवक की पहचान सत्ता घुम्मन के रूप में हुई है युवक सब्जी मंडी में ठेकेदारी का काम करता था। सिक्योरिटी गार्ड द्वारा
फोन पर उसे बताया गया कि उसे कुछ युवकों ने अपहरण कर लिया है सिक्योरिटी गार्ड को बचाने के लिए जैसे ही वह बर्ल्टन पार्क पहुंचा अज्ञात युवकों ने तेज हथियारों से कत्ल कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।
![](http://prathmnews.com/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Image-2022-10-26-at-4.43.17-PM.jpeg)