शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी के जन्मदिवस पर गुरु नानक देव चैरिटेबल सोसाइटी की तरफ से किया गया वृक्षारोपण

PRATHM NEWS से रविंद्र किट्टी पंकज की रिपोर्ट

जालंधर :: आज तिथि 28 सितंबर 2022 को श्री गुरु नानक देव चेरिटेबल सोसायटी की तरफ से स्वतंत्रता सेनानी महंत आज्ञा सिंह पार्क, 120 फुटी रोड, नजदीक बबरीक चौक, बस्ती गुजा, में शहीद भगत सिंह जी के जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण के अवसर पर 75 पौधे लगाए गए। इस विशेष अवसर पर सोसाइटी के प्रधान डॉक्टर गुरविंदर पाल सिंह छाबड़ा, डॉक्टर मनमीत मदान, खजांची प्रवीण रामदासिया, सुरेंद्र पाल सिंह, श्रीमती उषा शर्मा व लखविंदर सिहं उपस्थित रहे। इस लक्ष्य को पूरा करने में सवतंत्रता सेनानी महंत आज्ञा सिंह वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन इकवाक सिंह महंत, प्रधान अशोक चड्ढा, पुरषोतम पंडित, जगन्नाथ, इंदर किशन चुग, गगन जोत सिंह व बाकी सदस्यों और श्री गुरु नानक देव चेरिटेबल सोसाइटी के सदस्यों का विषेश सहयोग रहा। इस अवसर पर खजांची प्रवीण रामदासिया ने आए हुए मेहमानों व सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वृष लगाना वक्त की जरूरत है ताकि प्रदूषण को रोका जा सके और आने वाली नसलों के लिए जीवन रक्षक ऑक्सीजन का प्रबंध किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button