PRATHM NEWS से रविंद्र किट्टी /पंकज की रिपोर्ट
लुधियाना:: 4 फरवरी ताजपुर रोड की सेंटर जेल में चेकिंग के दौरान मोबाइल व अन्य प्रकार का वर्जित सामान बरामद हुआ है। सहायक सुपरिंटेंडेंट चंद्रपाल सिंह की शिकायत पर थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने अज्ञात कैदी हवालाती के विरुद्ध 42 45 52 ए प्रिजन एक्ट की धारा के अधीन मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह कार्रवाई पुलिस जांच अधिकारी गुरदयाल सिंह द्वारा की गई है आए दिन जेल की सुरक्षा में सेंध के चलते गत वर्ष मोबाइल बरामद होने का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। लुधियाना जेल में से चेकिंग के दौरान विभिन्न विभिन्न कंपनियों के 11 लावारिस मोबाइल 129 पुड़िया जर्दा बरामद किया गया है।