रावि के व्यर्थ बह रहे पानी को रोक कर पंजाब और जम्मू की असिंचित भूमि को तर करने का सपना हो रहा साकार

PRATHM NEWS से रविंद्र किट्टी /पंकज की रिपोर्ट

जालंधर :: रावि नदी का पाकिस्तान में व्यर्थ बह रहे पानी को रोक कर पंजाब और जम्मू की असंचित भूमि को तर करने का सपना करीब 45 साल बाद जल्द पूरा होने वाला है। इसका सबसे बड़ा कारण लंबे समय के संघर्ष के बाद शाहपुर कंडी में बांध बनाकर तैयार हो रहा है और 25 फरवरी से उसमें पानी इकट्ठा होने लगेगा। इस योजना के कारण पंजाब तथा जम्मू की बंजर हो रही करीब 37000 हेक्टेयर भूमि भी हरियाली से खिल उठेगी। वर्ष 2018 में केंद्र सरकार के सहयोग से आरंभ हुई शाहपुर कंडी परियोजना का ज्यादातर काम अब लगभग पूरा हो गया है बांध में जमा पानी बाद में नहरों के माध्यम से किसानों के खेतों तक पहुंचाया जाएगा। इसके साथ ही 200 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य भी रखा गया है इस महत्वपूर्ण परियोजना पर करीब 2800 करोड रुपए खर्च हुए हैं वैसे भी सिंधु जल समझौते के अनुसार रावि नदी के पानी पर भारत का ही अधिकार है। अब पंजाब के शाहपुर कंडी क्षेत्र में रावि नदी का पानी पर बांध भी बनकर तैयार है वह दिन दूर नहीं जब पहाड़ी क्षेत्र के किसानों के खेतों में भी पानी पहुंचेगा। इससे न सिर्फ फसलों का उत्पादन बढ़ेगा बल्कि हर तरफ हरियाली होगी सरकार को उन परियोजनाओं पर विशेष ध्यान देना चाहिए जो कि जनहित व पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक उपयोगी हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button