“मिशन हरियाली, 2022″ के तहत ग्रीन ड्राइव में छात्रों की सहभागिता
जालंधर :: अपना पंजाब फाउंडेशन द्वारा आयोजित मिशन हरियाली, 2022 के एक भाग के रूप में शहर को हरा-भरा बनाने की पहल में स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर के छात्रों ने भाग लिया। कक्षा I से V के छात्रों ने 11 सितंबर को विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकर पौधे लगाते हुए सेल्फी क्लिक की, जिसे स्कूल के फेसबुक पेज पर अपलोड कर दिया गया। बारहवीं कक्षा के छात्रों ने रेड क्रॉस स्कूल फॉर डेफ एंड डंब, मकसूदा जालंधर और नारी चेतना ग्रुप द्वारा संचालित फ्रेंड्स कॉलोनी पार्क में 100 से अधिक पौधे लगाकर शहर को हरित आवरण में जोड़ा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी शांतानंद जी ने की। स्थानीय विधायक श्री बावा हेनरी दिन के मुख्य अतिथि थे। विद्यालय सचिव बाबा राम दास जी, पूर्व विधायक श्री राजिंदर बेरी, पार्षद श्रीमती सिम्मी कालरा, स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल की प्राचार्य डॉ. सोनिया मागो, मूक-बधिर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री शर्मा, श्री प्रीत कालरा, श्री. हरप्रीत सिंह, श्री अवतार सिंह, नारी चेतना समूह की अध्यक्ष सुश्री अंजू शर्मा एवं सुश्री कुसुम शर्मा भी उपस्थित थीं। इस मिशन में स्कूल इको-क्लब के सदस्यों ने भी भाग लिया। इस दिन राज्य भर में लगभग 5 लाख पौधे लगाए जाने का अनुमान है। सभी सीबीएसई संबद्ध स्कूलों के लिए यह मिशन फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स और एसोसिएशन ऑफ पंजाब (एफएपी) द्वारा समर्थित है। प्रिंसिपल, डॉ सोनिया मागो ने छात्रों को पर्यावरण के अनुकूल तरीकों का चयन करके पर्यावरण की देखभाल करने के लिए प्रोत्साहित किया और एक स्वच्छ और हरित भविष्य के लिए अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया।