PRATHM NEWS से रविंद्र किट्टी पंकज की रिपोर्ट
जालंधर :: एडीसीपी हरपाल सिंह एसीपी वेस्ट करण सिंह संधू के दिशा निर्देश अनुसार नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के तहत थाना भार्गव कैंप थाना प्रभारी गगनदीप सिंह सेखों ने 50 ग्राम हीरोइन सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी गगनदीप सिंह ने प्रेस वार्ता दौरान जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पुलिस पार्टी के एसआई जरनौल सिंह ने नाखा वाले बाग के पास नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल नंबर PB07 Z 9652 जिसका रंग काला और नीला था पर सवार व्यक्तियों की तलाशी के दौरान राजेश शर्मा से 30 ग्राम और हरदीप सिंह से 20 ग्राम हेरोइन बरामद की राजेश कुमार मूल रूप से हिमाचल का रहने वाला है और हरदीप सिंह होशियारपुर का रहने वाला है थाना प्रभारी गगनदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने पर्चा दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है हरदीप सिंह के खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज हैं ।
Back to top button