PRATHM NEWS से रविंद्र किट्टी पंकज की रिपोर्ट
किला मोहल्ला में हुए गोलीकांड के मुख्यारोपी तोता साथियों सहित गिरफ्तार…
जालंधर: कमिश्नरेट पुलिस ने किला मोहल्ला में हुए गोली कांड के मुख्य आरोपी शिवम उर्फ तोता को साथियों सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान शिवम चौहान उर्फ तोता पुत्र अजय कुमार वासी ढन मोहल्ला, संजीव कुमार उर्फ पीदी पुत्र अशोक कुमार वासी बाग कर्म बख्श, नरेंद्र सूरमा पुत्र शरद चंद्र वासी मोहन पार्क दिल्ली के तौर पर हुई है। एसीपी दमनवीर सिंह और इंस्पेक्टर कमलजीत सिंह ने बताया कि दिवाली की रात आरोपी तोता ने साथियों के साथ मिलकर सुभाष महाजन और उसके परिवार के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर और तेजधार हथियारों से धावा बोल दिया था। जिसमें महाजन और उनके बेटे को को गंभीर चोटे आई थी। थाना डिवीजन नंबर तीन की पुलिस ने आरोपी तोता और उसके साथियों पर मामला दर्ज किया था। इस मामले में तोता और उसके साथी फरार चल रहें थे। जिसे गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी तोता और पीदी दिल्ली में अपने मामा नरेंद्र के पास ठहरे हुए थे। इसलिए पुलिस ने तोता के मामा को भी इस मुकदमें मे नामजद कर लिया है।