कमिश्नरेट पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ चलाया अभियान, पांच मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन के साथ दो गिरफ्तार

PRATHM NEWS से रविंद्र किट्टी पंकज की रिपोर्ट 

सीपी ने शहर को अपराध मुक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी

जालंधर, 4 फरवरी: स्नैचरों के खिलाफ चल रहे अभियान को जारी रखते हुए पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने दो कुख्यात स्नैचरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी की 5 मोटरसाइकिलें और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के लाडोवाली रोड इलाके में स्नैचर सक्रिय हैं। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक लुटेरे को लाडोवाली रोड से गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान ललित कुमार पुत्र जोगिंदर पाल निवासी मोहल्ला नीलोवाल, बिलगा जालंधर के रूप में हुई है।  स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने उसके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।पुलिस कमिश्नर ने बताया कि ललित से आगे की पूछताछ में पता चला कि उसने अपने साथियों उदय वालिया पुत्र मंगत राम निवासी गांव बिलगा जालंधर और अजय पुत्र शिंदरपाल निवासी मोहल्ला कॉलोनी गांव बिलगा जालंधर के साथ मिलकर इन वारदातों को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस पार्टियों ने उदय को 3 फरवरी 2024 को गांव बिलगा जालंधर से गिरफ्तार कर लिया।  स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने उसके घर से चोरी की चार मोटरसाइकिल भी बरामद की है।पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान चोरी की पांच मोटरसाइकिलें और चोरी का एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है और उनके खिलाफ एफआईआर नंबर 17 दिनांक 02-02-2024 धारा 379 बी,379,411 आईपीसी के तहत न्यू बारादरी जालंधर में दर्ज की गई है।  श्री स्वपन शर्मा ने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है और इस मामले में बाकी अपराधियों को भी जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button