PRATHM NEWS से रविंद्र किट्टी पंकज की रिपोर्ट
जालंधर शिवनगर में पूर्व पार्षद रोहन सहगल के घर पर काम करने वाली नौकरानी ने पंखे से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। लड़की की पहचान नितिका के
रूप में हुई है वह यूपी के लखनऊ की रहने वाली है। उसके माता-पिता भी यूपी में ही है आत्महत्या करने की वजह अभी साफ नहीं हुई है
![](http://prathmnews.com/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Image-2022-10-26-at-4.43.17-PM.jpeg)