स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल जालंधर में शिक्षक दिवस का आयोजन
09/04/2022
0 339 Less than a minute
PRATHM NEWS से रविंद्र किट्टी पंकज की
जालंधर :: स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल जालंधर में शिक्षक दिवस बहुत स्नेह एवं उत्साह के साथ मनाया गया। छात्रों ने अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान एवं कृतज्ञता प्रकट की भाई वीर सिंह हाउस के छात्रों एवं शिक्षकों ने हमारे जीवन में अध्यापकों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए नाटक, नृत्य एवं कोरियोग्राफी प्रस्तुत की । छात्रों ने डॉ. एस. राधाकृष्णन जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानाचार्य डॉ सोनिया मागो ने छात्रों को संबोधित किया और उन्हें अपने समय का प्रभावी ढंग से उपयोग करने और श्रेष्ठ नागरिक बनने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय का प्रांगण शिक्षकों एवं छात्रों के स्नेहमई बंधन से महक उठा।