PRATHM NEWS से रविंद्र किट्टी पंकज की रिपोर्ट
पठानकोट :: पठानकोट की स्पोर्ट्स क्लब ने डॉ तरसेम सिंह को पठानकोट स्पोर्ट्स क्लब का अध्यक्ष नियुक्त किया है। डॉ तरसेम सिंह पठानकोट की आन, बान, शान है वह किसी पहचान के मोहताज नहीं है। स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष बनने पर डॉ तरसेम सिंह ने कहा कि यह बहुत पुरानी संस्था है मैं पठानकोट की स्पोर्ट्स क्लब के चेयरमैन सतीश महेंद्रू वाइस चेयरमैन नरेश अरोड़ा सी एस लाल और मेंबर साहिबान का अति आभारी हूं जिन्होंने मुझे इस पद के योग्य समझा मैं दिल से चाहता हूं कि ऐसे क्लब और ज्यादा होने चाहिए जिससे पठानकोट में स्पोर्ट्स को और बढ़ावा मिले। डॉ तरसेम सिंह ने कहा कि मैं पठानकोट की एडमिनिस्ट्रेशन से भी उम्मीद करता हूं कि वह हमारा पूरा साथ देंगे।
Back to top button