PRATHM NEWS से रविंद्र किट्टी पंकज की रिपोर्ट
जालंधर :: जालंधर के पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू के दिशा निर्देशों अनुसार आज सबडिवीजन नार्थ में डीसीपी जसकिरण जीत सिंह तेजा एडीसीपी1 बलविंदर सिंह एसीपी नार्थ दमनवीर सिंह और थाना प्रभारी कमलजीत सिंह के नेतृत्व में 200 पुलिस जवानों सहित फ्लैग मार्च निकाला गया। त्योहारों के चलते शहर के बाजारों में आम दिनों से ज्यादा भीड़ रहती है लोगों को कानून व्यवस्था पर विश्वास दिलाने के लिए फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया पुलिस कमिश्नर लोगों से कहा कि त्योहारों को अमन, सद्भावना व शांतिपूर्ण तरीके से मनाना चाहिए। जालंधर पुलिस प्रशासन आम जनता की सेवा व सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहता है।