जालंधर से रविंद्र किट्टी पंकज की रिपोर्ट
जालंधर- थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों की पहचान परमिंदर कुमार उर्फ करन पुत्र रजिंदर कुमार, कर्मवीर सिहं उर्फ कंबी पुत्र गुरजीत सिंह संधू दोनों निवासी शहीद बाबू लाभ सिंह नगर के तौर पर हुई है। एसीपी वैस्ट गगनदीप सिहं घुम्मन, थाना प्रभारी गगनदीप सिंह शेखों ने बताया कि चोरी के मामले में इन दोनों आरोपी परमिंदर कुमार और कर्मवीर सिहं को गिरफ्तार किया । इनके कब्जे से सोने की चूड़ियां, एक सोने की चेन, एक जोड़ी टॉप्स, 9 हजार रुपए की नकद बरामद किए गए हैं। परमिंदर कुमार पर पहले भी थाने में मुकदमा दर्ज है।
Back to top button